रिविलगंज: रिविलगंज प्रखंड स्थित मोहब्बत परसा पंचायत की मुखिया रेखा मिश्रा ने अपने निजी कोष से पंचायत क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.प्रभावित लोगों को चूड़ा, गुड़, कैंडल, माचिस आदि उपलब्ध कराया गया.
उन्होंने इस दौरान बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल जानते हुए उन्हें प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. पंचायत के रेपुरा गाँव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए नाव की व्यवस्था भी की गई है.