मशरक: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत

मशरक: थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओ में 2 लोगों  की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से एक की हालत गंभीर देख पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना से आक्रोषित लोगों ने मशरक-छपरा मुख्य पथ पर टायर जलाकर जाम कर दिया. मौके पर पहुँची थाना पुलिस पहले काफी समझाने का प्रयास किया गया. बाद में सड़क जाम करने वालों से पुलिस ने सख्ती से निपटने हुए लाठी भाजी जिसमें कई लोगों को हल्की छोटे लगी.

टना की सूचना पाकर मढौरा एसडीओ संजय कुमार राय, मशरक बीडीओ हरिमोहन कुमार, थानाध्यक्ष विनय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुचे. मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया तथा दोनों शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों में तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव के 50 वर्षीय रामाश्रय साह तथा दूसरा घायल मशरक दक्षिण टोला के सुमन ओझा 40 वर्षीय बताया जाता है.

रोते बिलखते मृतक के परिजन
रोते बिलखते मृतक के परिजन

जबकि मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन के विजेंद्र प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र जितेश कुमार की स्थिति का नाजुक देख पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं मृतक सुमन ओझा के पत्नी एवं पुत्र का इलाज अस्पताल मे चल रहा है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रथम घटना मशरक शिव भवानी पेट्रोल पम्प के समीप तथा दुसरी घटना बंसोही बाजार की है.

0Shares
A valid URL was not provided.