शशिकला चुनीं गईं विधायक दल की नेता, बनेंगी तमिलनाडु की नई मुख्यमंत्री

शशिकला चुनीं गईं विधायक दल की नेता, बनेंगी तमिलनाडु की नई मुख्यमंत्री

चेन्‍नई: अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. अन्नाद्रमुक के विधायकों की एक बैठक में यह फैसला लिया गया. शशिकला के नेता चुने जाने के बाद मुख्‍यमंत्री ओ. पन्‍नीरसेल्‍वम ने इस्‍तीफा दे दिया है. अब शशिकला के हाथों में तमिलनाडु की बागडोर होगी. खुद मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने वी के शशिकला के नाम का प्रस्ताव अन्नाद्रमुक विधायल दल के नेता के रूप में किया. जिसे सर्वसम्‍मति से मान लिया गया.

ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से अटकले लगायी जा रही थी कि तमिलनाडु में पनीरसेल्वम की कुर्सी जा सकती है.उनके जगह पर पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की खास सहयोगी शशिकला सत्ता संभालेगी. इधर द्रमुक के कार्यवाहक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु की जनता ने जयललिता के परिवार के किसी सदस्य को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मतदान नहीं किया था. द्रमुक स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है. स्थिति के संबंध में द्रमुक जो भी फैसला करेगी, वह लोकतांत्रिक संरचना के अनुरुप होगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें