Chhapra: केंद्र सरकार के द्वारा रक्षा सेवाओं के लिए अग्निपथ योजना पर हुए हंगामें और देश में जारी चर्चा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा है कि सरकार की योजना के खिलाफ नाकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
इस योजना में ऐसा कुछ भी नही है जिससे युवा आक्रोशित हो जाये. कुछ लोगों ने युवाओं को दिग्भ्रमित कर तोड़फोड़ करने जैसे माहौल को बना दिया.
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे स्किल जवानों को अलग अलग विभागों में लगाया जाए. ताकि प्रशिक्षित युवाओं का लाभ लिया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि पुरानी परीक्षा में जिनका शारीरिक जांच हो गया है उनका मेरिट बना के बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाने से जारी आक्रोश को कम किया जा सकता है.