राशन एवं राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों का अविलंब करें निष्पादन: जिलाधिकारी

राशन एवं राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों का अविलंब करें निष्पादन: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को राशन या राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने का आदेश दिया है.

उन्होंने पदाधिकारियों को शिकायतकर्ताओं के घरों पर उनसे सम्पर्क कर उनके संबंधित वार्डों में ही प्रखंड स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों को लगाने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए ही किया गया है. इस स्थिति में कार्यालयों के समक्ष भीड़ नहीं लगने दें. विशेष परिस्थिति में अगर लाभुक कार्यालय पहुँच जायें तो वहाँ भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराते हुए उनके समस्याओं का निराकरण कराया जाय. इसे भी पढ़ें:  नगर निगम के सभी वार्डों में राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों का होगा सर्वेक्षण: DM

जिलाधिकारी ने कहा है कि कार्यालयों एवं आवास के बाहर भीड़ संभवतः सुयोग्य लाभुकों के समस्याओं का निराकरण नही होने के कारण ही लग रहा है. अधिकारी स्वयं रुचि लेकर समस्याओं को दूर करायें ताकि कार्यालय एवं आवासीय कार्यालय में अनावश्यक भीड़ न लग पाये.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें