राधे कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर में सुश्री प्रज्ञा भारती गिरि (पंछी देवी) का हुआ प्रवचन

राधे कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर में सुश्री प्रज्ञा भारती गिरि (पंछी देवी) का हुआ प्रवचन

Chhapra: राधे कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर (मुकुंद टोला-डुमरी) में चल रहे 11 दिवसीय ‘महारुद्र यज्ञ’ के दशवें दिन पूज्य संत, हरदोई से पधारीं सुश्री प्रज्ञा भारती गिरि (पंछी देवी) ने प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन मे शांति के लिए जरूरी है, मानस मर्मज्ञों के प्रवचन सुन उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे.

उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य का आचार-विचार सही नही है तो मनुष्य का जीवन बेकार है. अगर सही वाणी नही है तो सब धन बेकार है. सुश्री ने एक उदाहरण बताते हुए अपने जीवन के घटित अमेरिका में एक घटित घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका के लोग बहुत पहले से समपर्ण है. वहा की टेक्नोलॉजी बहुत पहले से समपर्ण है. सुश्री में अपने बाल श्रम का जिक्र करते हुए कहा कि अध्यात्म में सही से गहन करने की जरूरत है.

इस मौके पर कमिटी के वरीय सदस्य, मंटू राय, अभय राय ‘मुनचुन’ कोषाध्यक्ष, ई०राजेश कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष सुशील कुमार यादव, यज्ञ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद राय, सुरक्षा प्रभारी, चंदन यादव, विकास सत्यम, मंच संचालन, शिक्षक, संजय कुमार यादव, कमलेश कुमार, अजय कुमार यादव डॉ संतोष कुमार, डॉ सुदर्शन प्रसाद राय और काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

0Shares
Prev 1 of 260 Next
Prev 1 of 260 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें