विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी सारण ने निकाली जागरूकता रैली

विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी सारण ने निकाली जागरूकता रैली

Chhapra: विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में मोटरसाइकिल रैली तथा पैदल रैली का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि पोलियो हो जाने पर इसका कोई इलाज नहीं है, इससे टीकाकरण द्वारा ही बचा जा सकता है.

पोलियो में शरीर के विभिन्न भाग में लकवा हो जाता है जिससे जिन्दगी दुष्वार हो जाती है. बच्चों को दो महीने, चार महीने, 6-18 महीने और 4-6 वर्ष कि अवस्था में कम से कम चार टीके अवश्य दिलवाएं.

टीकाकरण अभियान के तहत सभी बच्चों को टीका लेना चाहिए. चार से अधिक टीका लेने पर भी कोई नुकसान नहीं होता है. सभी सरकारी अस्पतालों एवं बहुत से निजी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण होता है.

उन्होंने बताया कि “रोटरी इंटरनेशनल” एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से हमारा देश भारत पोलियो मुक्त हो चुका है. फिर भी विश्व को पोलियोमुक्त रखने हेतु सभी बच्चों को पोलियो का टीका लेना अनिवार्य है. एक भी बच्चा अगर टीका नहीं लेता है तो पोलियो का वायरस फिर से फैल सकता है.

पोलियो का प्रसार गन्दगी, खाने के पहले हाथ नहीं धोने, दूषित पानी और दूषित भोजन से होता है. ‘स्वस्थ बच्चे’ ही अपने परिवार, समाज, धर्म, देश और विश्व की रक्षा कर सकते हैं.

मोटरसाइकिल रैली में दो बून्द दवा पोलियो हवा, रोटरी ने ये ठाना हैं, पोलियो को भगाना हैं, रोटरी की जंग पोलियो के संग आदि नारे लगाएं गए. मोटरसाइकिल रैली तथा पैदल रैली एकता भवन से प्रारम्भ होकर थाना चौक, नगर निगम चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, छोटा तेलपा, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक पर आकर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गई.

मोटरसाइकिल रैली तथा पैदल रैली में रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, आगामी अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल, डाॅक्टर मदन प्रसाद, दिनेश कुमार गुप्ता, रतनलाल, बासुकी गुप्ता, प्रदीप कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, टुन्ना कुमार सिंह, निकुन्ज कुमार, उज्जवल रमण, अवध बिहारी, अभिषेक कुमार आदि सम्मिलित हुए.

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें