कोलकाता से आए कलाकारों ने मंदिर के वार्षिकोत्सव में देवी जागरण में सुन्दर प्रस्तुति से हजारो लोगों को झूमाया

कोलकाता से आए कलाकारों ने मंदिर के वार्षिकोत्सव में देवी जागरण में सुन्दर प्रस्तुति से हजारो लोगों को झूमाया

Jalalpur: प्रखंड के मंगोलापुर मठिया स्थित मंगलेश्वर महादेव राम जानकी मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव में गुरुवार की रात्रि कोलकाता से आए चर्चित कलाकारों प्रतिभा सिंह व राकेश पांडेय ने देवी जागरण मेअपनी मधुर आवाज से हजारों लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. निमिया के डाढ़ मैया झूलेली झूलनवा जैसे मधुरदेवी गीतो पर जमकर जयकारे लगे.

दोनों विख्यात कलाकारों की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक देवी भक्ति गीतों को मधुर आवाज मे प्रस्तुत किया. वही पटना से पधारे सूरज तहलका और प्रिया सिंह तथा टाटानगर से अमन परवाना ने अपनी बेजोड़ प्रस्तुति से उपस्थित हजारों लोगों का दिल जीत लिया. देर रात तक पूरा परिसर देवी मां के जयकारे से गूंजता रहा. इसके पहले बुधवार 24 मार्च को शुरू हुए रामधून के अखंड अष्टयाम मे बेहतर गायन करने वाली सांस्कृतिक मंडली मिश्रवलिया की टीम को ट्रॉफी तथा पुरस्कार राशि दी गई.

दूसरे स्थान पर पतीला की टीम रही. उसे दूसरे स्थान की ट्रॉफी दी गई. कार्यक्रम में समाज में असाधारण योगदान देने वाले दर्जनों व्यक्तियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर आचार्य मधुसूदन दूबे, आचार्य उमेश तिवारी, संत दामोदर दास, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, राजू तिवारी, राजेश्वर कुंवर, कन्हैया सिंह तूफानी, पूर्व मुखिया तारकेश्वर सिंह, उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, मनोज मिश्र, नीतीश पांडेय, वरुण पांडेय भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज पांडेय सहित दर्जनों अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें