पंचायत चुनाव : सोनपुर प्रखंड मे किस पद पर कौन जीता, जानिए

पंचायत चुनाव : सोनपुर प्रखंड मे किस पद पर कौन जीता, जानिए

Chhapra: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अंतर्गत सोनपुर प्रखंड में हुए मतदान का मतगणना शांतिपूर्वक वातावरण में संपन्न करा लिया गया है।

सोनपुर प्रखंड में ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए कल्याणपुर पंचायत से शोभा देवी, कसमर पंचायत से अनिल कुमार राय, खरीका पंचायत से कविता देवी, गंगाजल पंचायत से रामा शंकर प्रसाद राय, गोपालपुर पंचायत से नरोत्तम कुमार सिंह, गोविन्द चक पंचायत से आनन्द चौधरी, चुतुरपुर पंचायत से बन्दना सिंह, जहॉगीरपुर पंचायत से गायत्री देवी, डुमरी बुजुर्ग पंचायत से जय प्रकाश साह, दुधैला पंचायत से रिंकू देवी, नजरमीरा पंचायत से रीना देवी, नयागॉव पंचायत से लक्ष्मी देवी, परमानंदपुर पंचायत से अशोक राय, भरपुरा पंचायत से मीना देवी, रसुलपुर पंचायत से सकलदीप सहनी, शाहपुर दियारा पंचायत से शांति देवी, शिकारपुर पंचायत से रिंकू देवी, सैदपुर पंचायत से अनीता राय, सबलपुर उतरी पंचायत से अनुराधा देवी, सबलपुर पूर्वी पंचायत से कविता देवी, सबलपुर पश्चिमी पंचायत से विकास कुमार सिंह, सबलपुर मघ्यवर्ती पंचायत से दिनेश कुमार राय एवं हासिलपुर पंचायत से सोनी कुमारी को विजयी घोषित किया गया है।
सोनपुर प्रखंड में ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए कल्याणपुर पंचायत से भरत सिंह, कसमर पंचायत से रामाकांत महतो, खरीका पंचायत से सुनिता सिंह, गंगाजल पंचायत से राजेश कुमार, गोपालपुर पंचायत से शंकर कुमार मालाकार, गोविन्द चक से मुकेश कुमार राम, चुतुरपुर से मीरा देवी, जहॉगीरपुर से अरुण कुमार सिंह, डुमरी बुजुर्ग से जितेन्द्र ठाकुर, दुधैला पंचायत से रेखा देवी, नजरमीरा पंचायत से जुली राय, नयागॉव पंचायत से राजमती देवी, परमानंदपुर पंचायत से शशिकांत ओझा, भरपुरा पंचायत से कविता कुमारी, रसुलपुर पंचायत से प्रदीप कुमार ठाकुर, शाहपुर दियारा पंचायत से रीता कुमारी, शिकारपुर पंचायत से पानपती देवी, सैदपुर प्रचायत से बबिता देवी, सबलपुर उतरी पंचायत से मनोज राय, सबलपुर पूर्वी पंचायत से संगीता देवी, सबलपुर पश्चिमी से राजेन्द्र सिंह, सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत से दिलीप सिंह एवं हासिलपुर पंचायत से मीरा देवी को विजयी घोषित किया गया है।
सोनपुर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के लिए डुमरी बुजुर्ग पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-01 से अनिल पासवान, डुमरी बुजुर्ग पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-02 से प्रेमचंद सिंह, हासिलपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-03 से रेखा देवी, नयागॉव पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-04 से कुमारी रीता गुप्ता, नयागॉव पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-05 से रमेश कुमार, रसुलपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-06 मिथलेशवरी देवी, गोपालपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-07 मंजू देवी, चुतुरपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-08 से मुन्नी देवी, परमानंदपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-09 से रिता देवी, गोविन्द चक पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 से मालती देवी, सैदपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11 से शिव शंकर महतो, कसमर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 फुलवा देवी, खरीका पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 सरिता कुमारी, गंगाजल पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 से राज कुमारी शर्मा, भरपुरा पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-15 से पंकज कुमार, भरपुरा पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 से सिम्पी सिंह, शाहपुर दियारा पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 से मीना देवी, शाहपुर दियारा पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 से मुन्नी देवी, जहॉगीरपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-19 से सौरभ गौतम, दुधैला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-20 से खुशबु कुमारी, दुधैला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-21 से श्याम बाबू, शिकारपुर पंचायत प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-22 से विकास कुमार सिंह, शिकारपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-23 से संगीता देवी. कल्याणपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-24 से राकेश कुमार सिंह, कल्याणपुर पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-25 से धर्मेन्द्र कुमार सिंह, नजरमीरा पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-26 से विरेन्द्र महतो, सबलपुर उतरी पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-27 से अशोक कुमार, सबलपुर पश्चिमी पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-28 से रंजीत कुमार राय, सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-29 से शाहजहॉ खातुन, सबलपुर पूर्वी पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-30 से मालती देवी को विजयी घोषित किया गया है।
सोनपुर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के लिए हुए मतदान का मतगणना परिणाम के अनुसार प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-45 से विभा देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-46 से रीचा राय, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-47 से सुनील कुमार राय को विजयी घोषित किया गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें