पानापुर: प्रखण्ड के बेलौर बाजार स्थित आर एम पब्लिक स्कूल में रविवार को विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसमें विद्यालय के छात्र छात्राओ ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शको को भावविभोर कर दिया. कृष्ण और सुदामा के मिलन को देख दर्शक अपने आँसू न रोक पाये.
वही हास्य कवि सत्येंद्र दूरदर्शी ने अपनी कविताओ से लोगो को खूब हँसाया. इससे पहले कार्यक्रम का उदघाटन राधा मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक बालदेव राय ने दीप प्रज्वलित कर किया.
समारोह में पहुँचे विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने इस विद्यालय की प्रशंसा की.
इस मौके पर प्राचार्य मो. तैयब ,रामपुकार सिंह, सुरभा यादव,शीला सिंह, अम्बरीष सिंह सहित छात्रो के अभिभावक उपस्थित थे.