तरैया/छपरा: बेटी के साथ छेड़खानी करने वालों का विरोध करना विधवा महिला को महंगा पड़ा. आरोपियों ने घर में घुस कर माँ बेटी व बेटा को पीटकर अधमरा कर दिया. वही महिला के शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा दी. महिला की चीत्कार सुन आस पास के लोग पहुंचे और उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए उसे चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित महिला के बयान पर एक ही घर के 4 लोग व दो अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव निवासी चाँद मियां की विधवा पत्नी ऐनूल खातून अपनी एक बेटी व एक बेटे के साथ रहती है. मेहनत, मजदूरी कर अपनी व अपने दो बच्चों की देखभाल व पालन पोषण करती है. अपने घर में शौचालय नही होने से खेत में शौच करने जाने के दौरान पीड़ित महिला की बेटी पर बुरी नजर रखने वाले परोस के ही युवक छेड़खानी किया करते थे. इसका विरोध करने पर घर में घुस मारपीट करने और तेल छिड़क शरीर में आग लगा देने की बात सामने आई है.
पीड़ित महिला के बयान पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे एक ही परिवार के 4 लोग व परोस के 2 लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें चांद मोहम्मद, मुन्ना मियां, लैला खातून, मनीर मियां, राजेंद्र महतो तथा महेश महतो को नामजद किया गया है.
पीड़िता ने बताया कि शनिवार की संध्या इन लोगों के साथ गाली गलौज हुआ था. जिसके बाद रविवार सुबह में घटना को अंजाम दिया गया है.
वही इस मामले पर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.