पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली पश्चिम टोला चंवर में गुरुवार की सुबह 33 हजार विद्युत् तार के चपेट में आ जाने से 15 वर्षीया एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल किशोरी राम ईश्वर राय की लड़की प्रतिमा कुमारी बतायी जाती है.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि प्रतिमा गुरुवार की सुबह चंवर में घास काटने गयी थी जहाँ लटके हुये तार की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गयी. आनन फानन में परिजन उसे ईलाज के लिए मशरक ले गए. जहाँ चिकित्सको ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
A valid URL was not provided.