भेल्दी: कटसा बांसडीह सड़क पर मदारपुर पोखरा के समीप मंगलवार की रात्रि एक दंपति से अपराधियो ने सोने के जेवरात व 2700 रुपए नगदी लूट कर फरार हो गए. इस संबंध में पीड़ित दंपति परसा थाना क्षेत्र के परसौना निवासी शिवशंकर राय ने भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कहा है कि चैनपुर गांव में एक रिश्तेदार के पास मंगलवार की रात्रि जा रहा था कि कटसा बांसडीह सड़क के मदारपुर पोखरा पर एक बाइक पर तीन लोग पीछा कर बाइक को रोक दिया और मेरी पत्नी के पहने हुए जेवर व मेरे मोबाइल 2700 रुपए नगदी लूट कर मदारपुर के तरफ फरार हो गए.
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.