पानापुर: भाकपा माले का प्रखंड स्तर कमिटी के गठन हेतु रविवार को पंचायत स्तरीय सम्मलेन प्रारंभ हुआ. इसकी शुरुआत भोरहाँ पंचायत से हुई. जहाँ रामदासपुर स्थित विकास भवन पर सर्वप्रथम पार्टी का ध्वज नागेन्द्र प्रसाद ने फहराया. उसके बाद पार्टी के शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी.
पार्टी के निवर्तमान सचिव कपूरचंद शाह ने पिछले एक वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा अगले वर्ष के लिए कार्यकर्ताओं का सुझाव माँगा. उसके बाद 11 सदस्य कमिटी का गठन किया गया. रविन्द्र मांझी को सर्वसम्मति से पंचायत कमिटी का सचिव चुना गया.