पानापुर: प्रखण्ड मुख्यालय के बाजार स्थित मदार साहब के मजार पर सालाना उर्स के मौके पर लगने वाले मेले में शनिवार की रात दो गुटो में जमकर मारपीट हुई.
मारपीट की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आयी एवं मेले में पहुँच जमकर लाठियां चटकाई. इस लाठी चार्ज में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. वही पुलिस ने आधे दर्जन लोगो को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में पुलिस ने सभी को छोड़ दिया.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि कुछ शरारती तत्व मेले में अशांति फैलाना चाहते थे जिसे समय रहते काबू में कर लिया गया. वही कुछ लोग इसे छेड़खानी का मामला बता रहे हैं.