इन वैकल्पिक दस्तावेज को दिखाकर भी हो सकेगा मतदान

छपरा: विधान परिषद् की सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर आवश्यक तैयारी कर ली गयी है.

स्नातक निर्वाचन में भी मतदाता को मतदान के पूर्व ईपिक प्रस्तुत करना अनिवार्य है. जो मतदाता अपरिहार्य कारणो से ईपिक प्रस्तुत नहीं कर सकते है. वे नव वैकल्पिक दस्तावेजो मंे से किसी एक को प्रस्तुत कर मतदान कर सकते है.

ये है वैकल्पिक दस्तावेज

(1) पासपोर्ट
(2) ड्राईविंग लाईसेंस
(3) पैनकार्ड
(4) शैक्षणिक संस्थान द्वारा निर्गत पहचान पत्र
(5) यूनिर्वसिटी द्वारा निर्गत डिग्री या डिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्र
(6) विकलांगता का मूल प्रमाण पत्र
(7) राज्य एवं भारत सरकार, निजी क्षेत्र के उपक्रम स्थानीय प्राधिकार द्वारा निर्गत सेवा परिचय पत्र
(8) आधार कार्ड अथवा विधायक, सांसद एवं विधान परिषद् सद्स्य को निर्गत पहचान पत्र से भी आप मतदान कर सकते है.

0Shares
A valid URL was not provided.