मढ़ौरा: शिवगंज ब्रह्म स्थान के पास मढ़ौरा छपरा मुख्यपथ पर एक ऑटो के ठोकर मार देने के कारण तेजपुरवा निवासी 60 वर्षीय रामेश्वर साह की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो चालक मोबाइल से बात करते हुए काफी लापरवाही से मढ़ौरा की तरफ से जा रहा था ऑटो चला रहा था और साईकिल से बाजार से घर लौट रहे उक्त रामेश्वर साह को सामने से जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे वृद्ध बुरी तरह घायल हो गये.
घटना के बाद लोग इन्हें इलाज के लिए वहां से उठाकर मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल लाये जहाँ डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए मढ़ौरा-छपरा रोड को तेजपुरवा के पास टेम्पु पलट कर मुख्य पथ को जाम कर दिया.