बनियापुर से कुख्यात अपराधी रियाज अंसारी गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस ने कुख्यात अपराधी रियाज अंसारी को बनियापुर से गिरफ्तार किया है। सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में गौरा ओ०पी० एवं बनियापुर थाना की पुलिस टीम के द्वारा मढ़ौरा (गौरा ओ०पी०) थाना कांड संख्या-542/21 दिनांक- 17.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० में वांछित तथा लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधी रियाज अंसारी पिता मंजुर अंसारी साकिन सतुआ थाना बनियापुर जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।
रियाज अंसारी पर जिले के कई थानों में अपराध के कई मामले दर्ज है वही पुलिस को रियाज की कई दिनों से तलाश थी।