नगरा: आगामी 31 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा के तहत खैरा आगमन को लेकर शुक्रवार को जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, घर घर शौचालय और घर घर योजना के तहत नगरा प्रखंड के खैरा गांव वार्ड न. सात का निरीक्षण किया.
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि खैरा वार्ड सात गांव के घर में हर घर नल का जल पहुंचा दिया गया है और घर में शौचालय की व्यवस्था कर दी गयी है. गांव ही खुले से शौच मुक्त हो चूका है. उन्होंने बताया कि गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा खैरा गांव का निश्चय यात्रा के तहत पहुंचने पर गांव का निरीक्षण किया जायेगा.
मौके पर उपाध्यक्ष अरशद परवेज, राज्य परिषद सदस्य सन्तोष महतो, मुरारी सिंह, सत्येंद्र सहनी, मैनेजर सिंह, नगरा प्रखंड अध्यक्ष शहाबुद्दीन मंसूरी, पूर्व मुखिया अख्तर अंली, मो. जावेद अली, आदि मौजूद थे.