छपरा: बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार का शासन प्रशासन पर पकड़ समाप्त हो गया है. राज्य से लेकर सारण जिले में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं ने इस बात की पुष्टि कर दी है. शहर के प्रसिद्ध बर्तन व्यवसायी और मांझी में भाजपा नेता की हत्या से जिले के लोगों में भय व्याप्त है. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में कही.
छपरा के बर्तन व्यावसायी भोला साह की सरेआम उनके घर पर ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। क्या यही है नीतीश कुमार का सुशासन… pic.twitter.com/NjMUjteJbm
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 27, 2017
उन्होंने कहा कि व्यवसायी की हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है. पतली गली में अपराधियों ने घटना को अंजाम देते हुए पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है. ऐसी अपराधिक घटनाओं से यह साफ़ है कि सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.
राज्य सरकार शराबबंदी के बाद भले ही अपराधिक घटनाओं में कमी का दावा करती हो पर आकडे कुछ और ही कहते है. सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ा है स्थिति भयावह हो गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए है. भाजपा इस मुद्दे को लोकतान्त्रिक तरीके से सदन में उठाएगी.
इससे पहले श्री मोदी ने दिवंगत व्यवसायी भोला प्रसाद के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी. मौके पर सांस जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक डॉ. सी एन गुप्ता, जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, श्याम बिहारी अग्रवाल, चौधरी बाबा, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
उन्होंने मांझी में दिवंगत भाजपा नेता केशवानंद गिरी के परिजनों से भी मुलाकात कर उनको सांत्वना दी.
सारण के मांझी गांव निवासी व भाजपा में राजनीति के संत कहे जानेवाले केशवानंद गिरी की कुछ अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मार हत्या कर दी pic.twitter.com/jF8HAqbhI1
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 27, 2017
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद
-
रिविलगंज के पौहारी बाबा मठ से हनुमान जी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति चोरी