पंचायत चुनाव: नौंवे चरण में अमनौर में 58 और तरैया में 62 प्रतिशत मतदान

छपरा/अमनौर/तरैया: नौंवे चरण में अमनौर और तरैया में मतदान जारी है. दोनों प्रखंडों में शाम 4 बजे तक होगा मतदान होगा. दोनों  प्रखंडों में बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतार देखी जा रही है. जो वोटरों में उत्साह को दर्शाता है.

इस चरण में अमनौर के 18 और तरैया के 13 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. मतदान के लिए अमनौर में 262 बूथ बनाये गए है. सहायक बूथ 5 और चलंत बूथ 7 है. वही तरैया में 183 मतदान केंद्र और 3 चलंत मतदान केंद्र बनाये गए है.

तरैया में 94984 मतदाता मतदान करेंगे वही अमनौर में 130568 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दोनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती साबित होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.