NCC के कैडेटों ने दिखाई ‘युद्धाभ्यास’ की झांकी

NCC के कैडेटों ने दिखाई ‘युद्धाभ्यास’ की झांकी

छपरा: NCC के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के आठवें दिन जयप्रकाश इंजिनीयरिंग कॉलेज के परिसर में कैडेटों ने ‘युद्धाभ्यास’ की झांकी दिखाई. नायब सूबेदार अशोक के दिशा निर्देशन में सीमा पर होने वाले दो देशों के बीच युद्ध को बड़े जोश के साथ प्रस्तुत किया. इसमें कुल 40 कैडेटों ने भाग लिया. ncc-4

तात्पश्चत सैनिक स्कूल ले कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बच्चे बच्चियों ने तरह तरह के नृत्य का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, रामकृष्ण मिशन छपरा के सचिव अतिदेवनंद जी, जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह को कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. ncc5

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने कैडेटों द्वारा युद्धभ्यास की झांकी की सराहना करते हुए कहा कि जो आप मेहनत करते है वो आपके इस झांकी में देखने को मिला. कैंप कमांडर कर्नल श्याम बिहारी सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.  ncc-2

बताते चले कि NCC संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण में अब तक मॉक ड्रिल, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन, निहत्थी लड़ाई, आपदा प्रबंधन ट्रेंनिंग आदि का कार्यक्रम किया गया है.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें