मासूम बच्ची की मिली सिर कटी लाश, इलाके में सनसनी

मासूम बच्ची की मिली सिर कटी लाश, इलाके में सनसनी

गड़खा: रविवार की दोपहर से ही गड़खा प्रखंड के हकमा गाँव से रहस्यमय ढंग से गायब 4 वर्षीया बच्ची जोया की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. प्रथमदृष्टया मामला अपहरण के बाद हत्या करने का प्रतीत हो रहा है.थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मामले की सघन जांच की जा रही है साथ ही इस मामले में फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.

क्या है पूरा मामला

विदित हो कि गड़खा पंचायत के पूर्व मुखिया खुर्शीद सेराज की 4 वर्षीया भतीजी जोया रविवार दोपहर अपने घर के सामने से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई.जोया के पिता रेयाज अहमद हाशमी ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिवार के लोग और पुलिस दोनों बच्ची की तलाश कर रहे थे पर 3 दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच बुधवार की सुबह घर के पास के खेत में एक सिर कटी लाश मिली जिसके शिनाख्त के बाद उसकी पहचान गुमशुदा बच्ची जोया के रूप में की गई.

इस हृदयविदारक घटना से आस-पास के गाँव का माहौल ग़मगीन है. पुलिस जल्द से जल्द इस हत्या में संलिप्त लोगों तक पहुँचने के लिए करवाई कर रही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें