छपरा: संशोधित प्रबंधन सूचना प्रणाली (Revised MIS) के संबंध में समेकित बाल विकास सेवाएं के कार्यकर्ताओ को आरम्भिक प्रशिक्षण का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बुधवार को किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सारण जिलान्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्र ससमय खुले तथा बच्चो को गुणवता युक्त भोजन दिया जाए. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन ससमय नहीं हो रहा है और न ही बच्चो को गुणवता युक्त भोजन मिल रहा है, प्रायः ऐसी शिकायते मिल रही है. उन्होंने कहा कि आईसीडीएस के तहत जो गर्भवती माताएं एवं लाभुको को जो सुविधा दी जानी चाहिए, हर हालत में मिले. सरकार आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को मानदेय दे रही है. सीडीपीओ को वेतन मिल रहा है, फिर भी आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर क्यों नहीं खुल रहे है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र कागज पर न खुले। सिर्फ उपस्थिति पंजी में बच्चो की पूरी उपस्थिति नहीं दिखाई जाय, बल्कि बच्चे सही मायनें मेे उपस्थित रहे.
जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को चेतावनी दी जा रही है कि वे प्रोपर ड्रेस में ससमय आंगनबाड़ी केन्द्र खोले. उन्होंने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के बाहर आंगनबाड़ी केन्द्र का बोर्ड लगा रहे, बच्चे पोशाक में रहे, मेनु के अनुसार बच्चो को भोजन मिले. उन्होंने कहा कि हर हालत में बच्चो के पोषण पर ध्यान देना चाहिए. जिन बच्चो को गरीबी के कारण शिक्षा उपलब्ध नहीं हो रही है तथा जिन्हे पोषणयुक्त भोजन नहीं मिल रहा है वैसे बच्चो के समुचित शिक्षा एवं पोषण के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र खोला गया है.
जिलाधिकारी ने संशोधित प्रबंधन सूचना प्रणाली के संबंध में आईसीडीएस कार्यकर्ताओ के आरम्भिक प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक की मार्गदशिका पुस्तक का लोर्कापण किया.
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना प्रभात कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका तथा केयर इंडिया के कर्मी उपस्थित थे.