छपरा एवम सीवान से वंदे भारत ट्रेन चलाने की सांसद सिग्रीवाल ने की मांग

छपरा एवम सीवान से वंदे भारत ट्रेन चलाने की सांसद सिग्रीवाल ने की मांग

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र छपरा जं. एवम सिवान जं. से वंदे भारत ट्रेन चलवाने हेतु नियम-377 के अधीन मामला उठाया है.

उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल के सिवान एवं सारण (छपरा) जिला में विस्तारित है। इन जिलों का उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग के कई जनपदों का सीमावर्ती क्षेत्र से लगाव है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और बिहार के आम जनता का रेल से आवागमन हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जं. एवं सिवान जं. का आमतौर पर उपयोग किया जाता है। आज आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में तेज गति से कम समय में देश के अंदर रेल से आवागमन हेतु वंदे भारत ट्रेन चलाया जा रहा है।

सांसद सिग्रीवाल ने मांग किया कि छपरा जं. या सिवान जं. से दिल्ली, कोलकता और वाराणसी के लिए एक वंदे भारत ट्रेन चलाया जाये।

उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि छपरा जं. एवम सिवान जं. से उपर्युक्त स्थानों के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन जल्द से जल्द कराया जाये ताकि संसदीय क्षेत्र सहित उत्तर बिहार के आम जनता को आधुनिक रेल सुविधा का लाभ मिल सके।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें