कांग्रेस समेत विपक्षी दल कर रहे है लोकतंत्र विरोधी राजनीति: रूडी

कांग्रेस समेत विपक्षी दल कर रहे है लोकतंत्र विरोधी राजनीति: रूडी

Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रुडी, पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष बिनय सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी सहित स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने एक दिन का उपवास रख अपना विरोध प्रदर्शन किया.

श्री रुडी ने बजट सत्र न चल पाने के लिए कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ये सभी राजनीतिक दल ‘लोकतंत्र विरोधी’ राजनीति कर रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस सत्र में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित होने से रोककर देशवासियों के धन की क्षति करने का अपराध किया है. हमारा आज का उपवास कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों, विकास एवं लोकतंत्र विरोधी गतिविधियों के विरोध में है. इनकी इसी नीतियों के कारण संसद का बजट सत्र बाधित हुआ और देश की जनता का अरबों रूपयों की क्षति हूई.

विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के सभी सांसदांे से एक दिवसीय धरना व उपवास आयोजित करने का आह्वान किया था. इसी के तहत देशभर में बजट सत्र बाधित करने के खिलाफ प्रदर्शन व उपवास रखा गया था.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें