सांसद के प्रयास से दियारा क्षेत्र को नदी कटाव से बचाने की योजना तैयार

सांसद के प्रयास से दियारा क्षेत्र को नदी कटाव से बचाने की योजना तैयार

  • बाढ़ नियंत्रण के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकार के सहयोग से रिंग बांध का होगा निर्माण
  • पिछले वर्ष लोकनायक की जयंती समारोह में रुडी ने कटाव से बचाने का किया था वादा
  • बिहार सरकार ने 93 करोड़ वाली परियोजना को दी स्वीकृति
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 41 करोड़ की राशि की स्वीकृत
  • बिहार सरकार से शुरू हो गई है निविदा की प्रक्रिया

Chhapra: सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती सिताब दियारा को नदी के कटाव से बचाने का स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग लाया है. पिछले वर्ष अक्टूबर में सिताब दियारा को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे नागरिकों के बीच सांसद ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. विलुप्त होने के कगार पर खड़े सिताब दियारा को बचाने के लिए 93 करोड़ की लागत से रिंग बांध के निर्माण संबंधी परियोजना प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इसके लिए जल, संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की सलाहकार समिति द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 40.4976 करोड़ की राशि का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया है.

दरअसल इसके लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अलग-अलग मुलाकात कर सिताब दियारा को बचाने की बात कही थी और इसके लिए दोनो राज्य सरकारों का सहयोग मांगा था. विदित हो कि श्री रुडी पिछले वर्ष अक्टूबर में लोकनायक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने उनके गांव गये थे. उस समय श्री रुडी ने अधिकारियों के साथ नदी के कटाव का निरीक्षण भी किया था. वहीं लोकनायक की धरती को नदी के कटाव से बचाने के लिए आंदोलन कर रहे नागरिकों से वादा भी किया था. इसके पश्चात हीं सांसद ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

परियोजना का दो राज्यों से जूड़े होने के कारण केंद्र और राज्यों के सामान्य हित के व्यापक विषयों को देखने वाली अंतर-राज्य परिषद में इस विषय को रखने के लिए श्री रुडी ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर चर्चा की और उन्हें इस परियोजना के संदर्भ में विस्तार से बताया. मालूम हो कि भारतीय संविधान मे केन्द्र और राज्यों के मध्य संबंधो मे समन्वय व इनसे संबन्धित विवादित मुद्दों को सुलझाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर 1990 में अन्तर्राज्यीय परिषद् का गठन किया गया था. यही नहीं मामला नदियों के कटाव से जूड़ा होने के कारण श्री रुडी ने इसके लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और सिताब दियारा को बचाने में उनका सहयोग मांगा. श्री रुडी के प्रयास और बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अब सिताब दियारा को बचाने के लिए योजना बन गई है और इसके लिए राशि भी स्वीकृत हो गई है. लोकनायक की धरती को बचाने के लिए बिहार सरकार ने 92.3123 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 40.4976 करोड़ की राशि का सहयोग स्वीकृत किया है. हाल ही मे 15 फरवरी को सारण जिला दिशा समिति की बैठक में श्री रुडी ने सिताब दियारा के कटाव को रोकने के लिए शीघ्र कार्यारंभ करने का निर्देश दिया था. सांसद की सार्थक पहल का ही परिणाम है कि बिहार सरकार ने इसके लिए निविदा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें