प्रत्याशी महाचंद्र सिंह के लिए भाजपा के मंडल अध्यक्ष करेंगे मतदाताओं को जागरूक

प्रत्याशी महाचंद्र सिंह के लिए भाजपा के मंडल अध्यक्ष करेंगे मतदाताओं को जागरूक

छपरा: सारण स्नातक  निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है. गुरुवार को एनडीए के प्रत्याशी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह की जीत को लेकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष की बैठक आयोजित की गयी.

स्थानीय राहत रोड स्थित जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने आगामी स्नातक चुनाव को लेकर सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि सभी मंडल और प्रखंड अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें. साथ ही साथ उन्हें मतदान की प्रक्रिया से अवगत करावें.

उन्होंने कहा कि NDA की ओर से HAM पार्टी के प्रत्याशी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह को प्रथम वरीयता का मत देने का आह्वान किया जाये जिससे NDA की जीत हो.

बैठक में रणजीत सिंह, अशोक सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय सहित सभी मंडल और प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें