मशरक : सारण पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह द्वारा गुरुवार को की गई क्राइम कंट्रोल मीटिंग का असर दिखने लगा है. मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मशरक पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इन चोरों द्वारा बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था.
मशरक थाना प्रभारी विनय कुमार द्वारा गठित टीम द्वारा इलाके में सघन छापेमारी कर चोरी की 6 मोटरबाइक के साथ गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने चोरों से पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया है और इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए मशरक एवं आसपास के इलाके में करवाई की जा रही है.