बिना दहेज़ लिए की शादी, पेश की नयी मिशाल

Chhapra/Doriganj: दहेज़ मुक्त समाज के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वाहन का असर देखने को मिलने लगा है. समाज में फैली दहेज़ की कुरीति को त्याग लोग एक नयी मिशाल पेश कर रहे है.

सदर प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत के मानुपुर मंझन गाँव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब वर पक्ष खैरा थाना क्षेत्र के कोहबरवा गाँव निवासी भवनाथ सिंह के पुत्र पंकज कुमार ने मानुपुर मंझन गाँव निवासी महिपाल सिंह की पुत्री पूनम के साथ बिना दहेज लिए शादी की. ऐसा कर उन्होंने समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए दहेज की कुप्रथा से मुक्ति का सन्देश दिया.

शादी में समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई. शादी के रश्मों रिवाज के साथ धूमधाम से हुई. लड़के के पिता भवनाथ सिंह ने बताया कि मेरे दो पुत्र है, दोनो की शादी बिना दहेज के हुई है. उन्होंने दहेज़ को समाज के लिए एक अभिशाप बताया.

पंकज प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है. इस शादी में समाजसेवी मनोज यादव, पूर्व मुखिया अजय राय, दिनेश सिंह राजन ने अहम भूमिका निभाई.

0Shares
A valid URL was not provided.