छपरा: दरोगा राय चौक के समीप सड़क पर हो रहे जल जमाव से राहगीरों को तो राहत मिली लेकिन जिस तरह से जल निकासी की व्यवस्था की गई है उससे दुकानदारों की स्थिति जस की तस बनी है.
मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण सड़के पूरी तरह से दिन प्रतिदिन ध्वस्त हो रही थी.
आसपास के दुकानदारों को इससे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इस कारण जल निकासी के लिए नगर निगम द्वारा सड़क किनारे गड्ढा करते हुए जल निकासी के लिए रास्ता बना दिया. जल निकासी के इस कार्य से सड़क पर जल जमाव समाप्त ही गया लेकिन दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गयी.