Maker: थाना क्षेत्र के दादनपुर बिशनटोली गांव से गायब युवती को मकेर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छपरा से बरामद किया. एसआई शिवनंदन पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से बस स्टैंड छपरा से बुधवार को देर संध्या महिला को बरामद किया गया. जिसे गुरुवार को 164 का बयान हेतु छपरा न्यायालय भेज दिया.
थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि मकेर थाना क्षेत्र के दादनपुर बिशनटोली गांव से एक युवती का अपहरण शादी की नीयत से कर लिए जाने का मामला मकेर थाना में म कांड संख्या 07/20 दर्ज किया गया था. जिसमे युवती के पिता ने बाढिचक गांव के आधा दर्जन लोगो को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था. जांच के बाद सूत्रों से महिला के छपरा में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद टीम का गठन कर महिला को बरामद किया गया.