एकमा: सारण में अपराधियों ने बैंक लूट की दुस्साहसपूर्ण घटना को अंजाम दिया है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ,छित्रवलिया(एकमा) ब्रांच में हथियारों से लैश अज्ञात अपराधियों ने लगभग 6 लाख रूपए लूट लिए हैं.
ब्रांच मैनेजर विमलेन्दु भूषण पांडेय ने बताया कि दिन के करीब 1 बजे 4-5 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों को डराया-धमकाया और लगभग 6 लाख रूपए लूटकर चलते बने.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच गई और मामले की छानबीन शुरू की गई. लूट की इस घटना के बाद बैंक पंहुचे एएसपी मनीष कुमार ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए करवाई तेज कर दी है. एकमा और आसपास के थानक्षेत्रों में सघन जांच की जा रही है.