लहलादपुर प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

लहलादपुर प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

लहलादपुर: गुरुवार को प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के साथ प्रमुख अनिल कुमार सिंह की कुर्सी छिन गई. अब देखना यह है कि चुनाव के माध्यम से श्री सिंह अपनी कुर्सी दोबारा हासिल करने में कितने सफल हो सकते है या फिर विरोधी खेमें द्वारा उनकी कुर्सी को अगले समय के लिए झटक ली जाती है. प्रखंड कार्यालय के सभागार में वर्तमान प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार सिंह के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु बीडीसी सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई थी.

बैठक की अध्यक्षता उप-प्रमुख बबिता देवी ने की. प्रखंड के 11 बीडीसी सदस्यों में सिर्फ सात सदस्यों ने ही सदन में भाग लिया. जिन्होंने प्रमुख के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के पक्ष में अपना मतदान किया. बैठक को लेकर समय से डीआरडीए पदाधिकारी सुनील पाण्डेय, बीडीओ राघवेन्द्र कुमार के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस टीम के साथ सीओ अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक दिनेश पासवान, जनता बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, बनियापुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सहाजीतपुर थानाध्यक्ष रामविनय कुमार आदि मौजूद थे. बैठक के लिए बहुत समय तक प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार सिंह एवं अन्य तीन सदस्यों का इन्तेजार किया गया. मगर काफी इंतजार के बाद भी वे नहीं आये. अततः उनके अनुपस्थिति में सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने अपना मतदान प्रमुख के विरुद्ध दे दिया.

इस तरह फिलहाल प्रमुख की कुर्सी खाली हो गई तथा विरोधी खेमा खुशी का इजहार करने लगे. प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने हेतु मतदान करने वाले सदस्यों में अनिल सिंह, खेदन राम, सबिता देवी, गायत्री देवी, गौरी देवी, गंगाजला देवी एवं बबिता देवी शामिल हैं, जबकि प्रमुख अनिल कुमार सिंह, सीमा देवी, रौशन कुमार एवं हरेंद्र राय सदन में उपस्थित नहीं हो सके.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें