स्नातकोत्तर विभागों के छात्रों से मिले विश्विद्यालय अध्यक्ष, समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

स्नातकोत्तर विभागों के छात्रों से मिले विश्विद्यालय अध्यक्ष, समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Chhapra: गुरुवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्रसंघ एवं विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल राजेंद्र कॉलेज परिसर स्थित जेपीयु के स्नात्तकोत्तर विभागों में पहुंचकर निरिक्षण किया.इस मौके पर विश्विद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत ने स्नातकोत्तर विभागों में उपस्थित छात्र-छात्राओं की समस्याएँ सुनी. जिसके बाद उन्होंने छात्रों की समस्या जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया.

शिक्षकों की कमी करें दूर, स्नात्तकोत्तर भवन में शौचालय की व्यवस्था हो 

इसके बाद छात्रसंघ एवं प्रतिनिधि मंडल छात्रों की समस्या लेकर कुलपति हरिकेश सिंह से मिला. कुलपति से मिलकर छात्र संघ अघ्यक्ष ने प्री-पीएचडी कोर्स में पंजीयन से वंचित छात्रों को पंजीयन कराने हेतु एक और अवसर प्रदान करने करने. साथ ही विभिन्न विभागं में स्नात्तकोत्तर एवं प्री-पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकित विद्यार्थियों की तुलना में शिक्षकों की कमी दूर करने. साथ ही राजेन्द्र कॉलेज परिसर में स्थित स्नात्तकोत्तर  भवन में शौचालय, शुद्ध पेय जल एवं बिजली की समुचित व्यवस्था करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान प्रमुख रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकान्त सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, अभाविप के विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार, नवलेश कुमार सिंह, हर्षवर्धन कुमार, अंकित कुमार सिंह, अमरेन्द्र चौरसिया, नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार उपस्थित रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें