इसुआपुर में जन सुराज के प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन

इसुआपुर में जन सुराज के प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन

इसुआपुर में जन सुराज के प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन

इसुआपुर: इसुआपुर में जन सुराज के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन रविवार को किया गया। जन सुराज के किसान जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला सभापति अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा प्रतीक, अनुमंडल उपाध्यक्ष राजेश सिंह मुन्ना, प्रखंड अध्यक्ष हरेराम तिवारी, ई कुमार शिवम ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डा प्रतीक ने कहा कि जन सुराज का एक ही उद्देश्य है जनता तक पहुंचना. जन सुराज समाज के सबसे निम्न तबके के उत्थान को लेकर कार्य करती है। सही सोच, सही काम और आम आदमी के सम्मान को लेकर जन सुराज कार्य कर रही है। इसुआपुर में प्रखंड स्तर के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। प्रखंड के लोग एक सही विचाधारा वाली पार्टी के साथ जुड़ेंगे।

ई कुमार शिवम ने कहा जन सुराज जात पात से ऊपर उठकर जनता के हित के लिए कार्य करती है। जन सुराज बिहार में बदलाव लाने के लिए तैयार है। अभी जनता के बीच जाकर हमारे नेता प्रशांत किशोर उनके हक के लिए आवाज उठा रहे है। गरीब और असहाय को उनका वाजिब हक मिले इसके लिए जन सूरज अग्रसर है।

वही प्रखंड हरेराम तिवारी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हो चुका है। प्रखंड के सभी एक विचारधारा के लोग जो समाज के उत्थान के लिए कार्य करते है वह सभी जनसूराज के साथ है। उन्होंने कहा कि जन सुराज जात पात और परिवारवाद से ऊपर उठकर कार्य कर रही है। जन सुराज का एक ही उद्देश्य है बिहार और बिहार की जनता का उत्थान।

इस अवसर पर अनुमंडल अध्यक्ष आनंद मोहन सिंह, भूतपूर्व सैनिक एम डी वारिश, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, पप्पू सिंह, युवा अध्यक्ष कुमार शिवम, समन्वयक मिथिलेश सिंह, प्रखंड प्रवक्ता अमन आनंद, समन्वयक मनोज कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें