जलालपुर: यश तूफान का कहर जारी, गांवो के चंवर पानी से भरे, कई जगह विद्युत आपूर्ति ठप

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र मे यस तूफान के प्रभाव से लगातार हो रही वारिश से खेत खलिहान जलमग्न हो गए हैं. गांव के रास्तें पर पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश से लोगों का सामान्य जनजीवन ठप हो गया है. लोग अपने घरों में रहने के लिए विवश हो गए हैं. कई जगह विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है.

देवरिया गांव के पश्चिम टोला में लगातार हो रही बारिश से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से आधी आबादी अंधेरे में रहने को विवश है. वहीं कई अन्य गांवो में भी ऐसी ही स्थिति है. हालाँकि प्रखंड के चतरा ग्रिड मे शुक्रवार की संध्या से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है. लेकिन विद्युत पोलों के क्षतिग्रस्त वाले क्षेत्रों में अभी भी विद्युत आपूर्ति बाधित है. जिससे लोग पीने के पानी तथा मोबाइल चार्जिंग के लिए इधर-उधर भटकते दिखे.

0Shares
A valid URL was not provided.