Amnaur: राजकीय इंटर महाविद्यालय के प्रधान लिपिक बलिराम राय की विदाई मंगलवार को एक सादे समारोह में की गई.
कार्यक्रम का प्रारम्भ पूर्व प्राचार्य वीरेंद्र सिंह मधुकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ महामाया प्रसाद विनोद ने कहा कि प्रधान लिपिक समय निष्ठ एवं कर्तव्य निष्ठ थे. इनका कार्यकाल सराहनीय है.
विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों ने भी उन्हें फूलों की माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर उनके सेवा के लिए आभार प्रकट करते हुए उनके बेहतर जीवन की कामना की.
विदाई समारोह में मुख्य रूप से आर के शरण सिंह, हवलदार सिंह, मीणा श्रीवास्तव, मैनेजर सिंह, अशोक सिंह, नईम साहब, सतीश कुमार, एन सी सी पदाधिकारी, गजेंद्र सिंह मुख्य रूप से शामिल थे.