अग्निपथ योजना का विरोध सही, विरोध का तरीका गलत, युवाओं को रोजगार देने की जगह भ्रमित कर रही है सरकार: रणधीर सिंह
Chhapra: अग्निपथ योजना को लेकर उपजे गतिरोध के बीच राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नौकरी की आस लगाए अभ्यर्थियों का विरोध सही है पर उनका तरीका गलत था.
उन्होंने कहा कि युवा नौकरी पाने के लिए प्रयास करते है. सेना में नौकरी पाना सभी का सपना होता है. ऐसे में अग्निपथ योजना के माध्यम से बहाली की प्रक्रिया सही नही है. जिसका वे विरोध कर रहें हैं.
उन्होंने मांग किया कि सरकार इस योजना को लागू ना करे और पुरानी व्यवस्था पर ही बहाली करे.
उन्होंने प्रशासन से इस हंगामें के दौरान हिरासत में लिए गए युवाओं को रिहा करने की मांग की. साथ ही कहा कि युवाओं के नाम पर सत्ता में आई सरकार आज युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है. बहाली की आस में छात्र तैयारी में जुटे हैं पर बहाली ही नही निकलती है. ऐसे में युवा आंदोलन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि वे युवाओं के साथ है और हर समय उनके हित में खड़े रहेंगे.