छपरा: हिंदी दिवस के अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल में चल रहे हिंदी पखवाड़ा का समापन गुरुवार को निबंध और भाषण प्रतियोगिता से किया गया. प्रतियोगिता में छपरा और आरा के विद्यालयों ने भाग लिया.
भाषण का विषय-तुलसी और वर्तमान सामाज रखा गया था. वहीं निबंध का शीर्षक समाज में शिक्षा और अनुभव का महत्व पूर्व निर्धारित किया गया था.
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा से ही प्रिया रॉय , द्वितीय स्थान पर दा अशद व तृतीय स्थान पर अनुप्रिया रही . इसके अलावें निबंध लेखन मे प्रथम स्थान पर एस डी एस पब्लिक स्कूल के अनमोल गौरव, द्वितीय स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल की आरोही व तृतीय स्थान पर जिन पॉल स्कूल, आरा के हिमांशु कुमार पाठक ने सफलता प्राप्त की. इस प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संयोंजन और मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार के किया. स्वागत भाषण विद्यालय निदेशक हरेन्द्र सिंह ने किया. वहीं समापन प्राचार्य मुरारी सिंह ने किया.