सड़क पर जलजमाव, लोगों ने की धान की रोपनी

एकमा: झमाझम बारिश से रसूलपुर-चैनपुर पथ नरक मे तब्दील हो गया. रविवार को हुई बारिश के बाद थाना चौक से बैंक आॅफ इण्डिया तक सड़क झील मे तब्दील हो गया है.

रसूलपुर चैनपुर पथ की बदतर हालत को देख स्थानीय व्यवसायीयों ने सड़क पर धान की रोपनी कर अपने गुस्से को प्रकट किया. स्थानीय व्यवसायीयों का कहना है कि बाजार मे जल निकासी के लिए समूचित नाले का निर्माण नहीं होने के कारण ही जल जमाव की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. व्यवसायीयों का कहना है कि नाले का निर्माण गलत ढंग से एक ही तरफ कराया गया है जो पूरे बाजार की जल निकासी के लिए समूचित नहीं है. जबतक सड़क के दोनों तरफ से नाले का निर्माण नहीं कराया जाता तब तक रसूलपुर चैनपुर पथ की नारकीय हालत मे सुधार नहीं हो पाएगा.

सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा खोदे गए गढे जानलेवा साबित हो रहे हैं. इन गढों में लबालब जल जमाव से खरीदारों समेत दुकानदारों को भी संकट का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.