छपरा: केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने स्थानीय स्नेही भवन में प्रधानमंत्री ‘उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत बीपीएल परिवार से जुड़े 200 शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के बीच निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया.
इस अवसर पर इंडेन और भारत गैस एजेंसी के संचालकों के द्वारा उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सुरक्षा से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई. सारण जिले के प्रमुख गैस एजेंसी ओम इंटरप्राइजेज, शिवा इंटरप्राइजेज, डोमेस्टिक गैस एजेंसी , तिरुपति इंडेन एजेंसी(गरखा) ने उपलब्ध डाटा के हिसाब से उपभोक्ताओं का चयन किया था जिसके आधार पर गैस कनेक्शन का वितरण किया गया.
आज के कार्यक्रम में छपरा विधायक सी.एन.गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी (चोकर बाबा),गैस एजेंसी के संचालक समेत कई उपभोक्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.