जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा ग्राम में चुल्हे पर खाना बनाने के क्रम में दुपट्टे में आग पकड़ लेने से 15वर्षीया युवती झुलस गई. जिसकी मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गई. मृत युवती संतोष कुमार पांडेय की पुत्री अंशु प्रिया कुमारी बताई जाती है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अंशु की मां चुल्हे पर खाना बना रही थी. बीच मे वह कहीं चली गई. इसी क्रम मे चुल्हे पर बन रही सब्जी को चलाने के क्रम मे अंशु के दुपट्टे में आग पकड़ ली और वह बचने के क्रम पूरी तरह झुलस गई. परिजनों ने उसे आनन फानन मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया. छपरा ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृत युवती ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी.