गरखा बाजार पर जाम से स्थानीय लोग परेशान

छपरा/गरखा: जाम की समस्या शहर से लेकर प्रखंड तक लोगों को परेशान कर रही है. सड़कों पर घंटों लगने वाले जाम से समय पर कही पहुँच पाना असंभव सा लगता है.
 
जाम की समस्या से इन दिनों गरखा बाज़ार के लोग परेशान है. घंटो लगने वाले जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतारें लग जा रही है. वाहनों के जाम से एक ओर जहाँ सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है वही दूसरी ओर स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है.
 
क्या है जाम का कारण
 
जाम की इस समस्या के पीछे सबसे बड़ा कारण सड़क का संकरा होना है. दोनों ओर से बड़े वाहनों के एक समय में पास करने से जाम लग जा रही है. गरखा चौक से बसंत और मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहनों के बढे दबाब से जाम लग रही है.
 
स्थानीय लोग दूसरा कारण सडक पर बेतरतीब ढंग से लोगों द्वारा की गयी पार्किंग को भी एक कारण मानते है. गरखा बाज़ार पर स्थित नहर पर बने पुल का संकरा होना भी जाम की समस्या को बढ़ा रहा है. हालाकि छपरा से मुजफ्फरपुर तक इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी से जारी है.
0Shares
A valid URL was not provided.