नई दिल्ली: भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गैरीफील्ड सोबर्स ट्रॉफी) और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर दोनों खिताब अपने नाम किए. सर गैरीफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले अश्विन तीसरे इंडियन बन गए हैं. उनसे पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 2010 और राहुल द्रविड़ ने 2004 में ये खिता अपने नाम किया था.
किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड
आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर: आर. अश्विन (भारत)
आईसीसी स्प्रिट ऑफ द ईयर : मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान)
आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर: मरैस इरासमुस (साउथ अफ्रीका)
आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर : आर. अश्विन (भारत)
आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर : क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका)
आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर : मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)
आईसीसी एसोसिएट/एफिलेट क्रिकेटर ऑफ द ईयर : मोहम्मद शहजाद (पाकिस्तान)