बिचौलियों से सावधान रहें बाढ़ पीड़ित: जिलाधिकारी

छपरा: जिले में आयी भीषण बाढ़ के बाद पीड़ितों को फसल क्षति, मकान क्षति या अन्य क्षति के आकलन करने एवं बाढ़ पीड़ितों को सहायता अनुदान दी जाएगी. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सहायता अनुदान दिलवाने में यदि कोई भी पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि या बिचैलियों के द्वारा अवैध राशि की मांग की जाती है, तो इसकी सूचना जिलाधिकारी एवं अपने-अपने अनुमंडलो के अनुमंडलाधिकारी को दें.

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों से सहायता अनुदान दिलवाने के लिए अगर कोई पदाधिकारी या बिचैलिया पाये जाते है, तो उसपर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.