छपरा: नवगठित छपरा नगर निगम के बोर्ड की पहली बैठक मंगलवार को हुई. नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, मेयर प्रिया देवी, उपमेयर अमितांजलि सोनी समेत सभी पार्षद उपस्थित थे. मेयर के निर्देश पर नगर आयुक्त अंजय कुमार राय ने बोर्ड की बैठक की शुरुआत की. नगर निगम के गठन के बाद पहली बार बैठक में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी से नवनियुक्त वार्डों से परिचय प्राप्त किया.
इसे भी पढ़े: निगम की बैठक में बोले सांसद: स्मार्ट सिटी के तय मानकों के अनुरूप ही करेंगे शहर का विकास
मेयर प्रिया देवी ने बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए दुर्गा पूजा के पहले सभी सड़कों के मरम्मत कराने का प्रस्ताव दिया. जिसको वार्ड पार्षदों से सर्वसम्मति से पास कर दिया. बोर्ड की बैठक में नगर निगम के सभागार का सौंदर्यीकरण एवं आधुनिक सुविधा से लैंस करने की बात पार्षदों ने की. जिस पर मेयर एवं डिप्टी मेयर ने भी अपनी सहमति देते हुए सभागार को पूरी तरह से आधुनिक सुविधा से लैंस करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में पार्षदों ने शहर के सफाई व्यवस्था पर को दुरूस्त करने की मांग की. पहली बैठक होने के कारण सभी ने छपरा के विकास के लिए कार्य करने की बात कही. विधायक डा. सीएन गुप्ता ने नगर निगम के बोर्ड की बैठक में पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि छपरा शहर के विकास एवं स्वच्छ छपरा के लिए वे हर संभव मदद करेंगे.