छपरा में बनेगा देश का सबसे लम्बा डबल डेकर फ्लाई ओवर, मिली मंजूरी

छपरा में बनेगा देश का सबसे लम्बा डबल डेकर फ्लाई ओवर, मिली मंजूरी

छपरा: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में राज्य के पहले और देश के सबसे लम्बे डबल डेकर फ्लाई ओवर रोड प्रोजेक्ट को कैबिनेट की स्वीकृति मिली. छपरा शहर में बनने वाले 3.2 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट की लागत 411 करोड़ रुपए है. इस फ्लाई ओवर के बनाने से शहर के आय दिन बढती जाम की समस्या से निजाद मिलेगा.

छपरा में भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर आगे बढ़ते ही यह प्रोजेक्ट शुरू होगा. पुलिस लाइन, गांधी चौक, नगरपालिका चौक, बस अड्डा होते हुए जेल चौक से 200 मीटर पहले यह रोड समाप्त होगा. इसकी चौड़ाई 5.5 मीटर होगी और दो-दो लेन ऊपर और नीचे बनेंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें