वित्तीय शिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

वित्तीय शिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Chhapra: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड भारत सरकार द्वारा गरखा प्रखंड के ग्राम पंचायत पिरौना के गांव चैनपुर वार्ड नं 02 में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ चरणदास के अध्यक्षता में वित्तीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सेवी के सलाहकार वीरेन्द्र कुशवाहा ने कार्यक्रम में भाग लिए प्रतिनिधियों को बताया कि भारत को आर्थिक रूप समर्थ समृद्ध सशक्त शक्तिशाली व मजबूत करने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक रुप से मजबूत होना पड़ेगा।इसके लिए समाज मे रह रहे किसान, मजदूर, युवा, महिला आगे बढ़ना पड़ेगा। जीवन को सुरक्षित करने के लिये केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन, श्रम योगी पेंशन योजना,एन पी एस, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, मातृवन्दना योजना, कन्या उथान योजना, कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री वाहन ऋण, मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना, किसान क्रेडिट कार्ड मुद्रा ऋण, बैंक के खाता का प्रकार पी पी एफ, म्युचुअल फंड, शेयर मार्केट, चिट फंड कंपनी, पोंजी स्किम आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दिये।

इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ चरण दास ने बताया कि छोटे-छोटे निवेश कर व्यक्ति एक बड़ा लक्ष्य को पा सकता है देश का कोई भी अमीर आदमी बना है वह छोटे निवेश नहीं प्रारंभ किया है उदाहरण के लिए मुकेश अंबानी अनिल अंबानी जैसे अनेकों उद्योगपति हुए हैं।  इसके लिए ग्रामीण स्तर पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के द्वारा छोटे छोटे लघु उद्योग किसान से जुड़े हुए योजना जैसे मशरूम की खेती गन्ने की खेती मीठा बनाने का इथेनॉल का, बकरी पालन, मत्स्य पालन, पशु पालन, मुर्गी पालन, हंस पालन, अंडा का उत्पादन एवं अन्य किसान के उत्पादन से गांव में समूह बनाकर के बड़ा से बड़ा काम किया जा इसके लिए सरकार के द्वारा एफपीओ एफ आई जी आदि कोऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर अपना जीवन को आगे बढ़ा सकते हैं।  उदाहरण के लिए डेयरी अमूल डेयरी जैसे बहुत से संस्थाये काम कर रही है।

इस अवसर  काफी संख्या में किसान मजदूर महिला युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जैकी भारती तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवधेश कुमार ने किया । इस अवसर पर परिषद के संगठन मंत्री पुरषोत्तम कुमार, हरेश कुमार, विकी कुमार, आशा भारती, धुपन राय,, गिरजा लाल राय, सुनीता देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें