घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने बच्चों संग नदी में लगाई छलांग, लोगों के प्रयास से बची जान

घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने बच्चों संग नदी में लगाई छलांग, लोगों के प्रयास से बची जान

Manjhi: माँझी थाना क्षेत्र के अरियांव गांव की एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ बुधवार की सुबह माँझी सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परन्तु अच्छी बात यह रही कि मौके पर उपस्थित माँझी के बहोरान सिंह के टोला निवासी कौशल सिंह ने शोर मचाते हुए नदी में कूद कर ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को नदी से बाहर निकाल लिया और तुरंत माँझी सीएचसी में पहुंचाया गया। जहाँ तीनों का उपचार चल रहा है, जिसमें बच्चा ओम कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित बिंदु देवी ने बताया कि उसकी शादी आरियांव निवासी संजीत सिंह से हुई है, जिससे दो मासूम बच्चे बेटा ओम कुमार (5 वर्ष) और बेटी शिवानी (डेढ़ वर्ष) की है। उसने कहा कि सास ससुर ननद द्वारा बराबर मार पीट की जाती है। जब पति घर आते हैं तब मां-बाप के कहने पर वह भी पिटाई कर देते हैं। प्रताड़ना से उब कर घरेलू कलह से तंग होकर अपने बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त कर लेने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं घर से निकलने के पहले उसने घर को आग के हवाले कर दिया।

पीड़ित बिंदु के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उसने बताया कि किसी भी मां को अपना बच्चा सबसे प्यारा होता है, लेकिन उसने खुद को लाचार और बेसहारा समझ कर अपने बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त कर लेना चाहती थी, क्योंकि उसके मायके में मां-बाप के नहीं होने के कारण उसे मायके से भी कोई सहारा नहीं मिलता। अपने को बेसहारा समझ कर इस गलत फैसले का निर्णय ले लिया।

0Shares
A valid URL was not provided.